] Badguman - Naseebo me hi Naa likha ho to Song Lyrics in Hindi - Hindi Lyrical India -->

Badguman - Naseebo me hi Naa likha ho to Song Lyrics in Hindi

 Badguman - Naseebo me hi Naa likha ho to Song Lyrics in Hindi 



ये मुनकिन तो नहीं

जो दिल ने चाहा था

वो मिल जाए

कोई उम्मीद टूटे तो

क्या करे


ये मुनकिन तो नहीं

जो दिल ने चाहा था

वो मिल जाए

कोई उम्मीद टूटे तो

क्या करे


जो देखे ख्वाब आखों ने

हकीकत वो ना बन पाए

जो किस्मत साथ ना

दे तो क्या करे


ये दिल जो रो रहा है तो

कहीं से सबर मिल जाए


हुए जो बदगुमा 

हम तो क्या करे


ये मुमकिन तो नहीं

जो दिल ने चाहा था

वो मिल जाए

कोई उम्मीद टूटे तो

क्या करे


जो दिल के पास रहते हैं

वो दिल क्यों तोड़ जाते हैं

वफ़ा के बदले क्यों वो

बेवफाई छोड़ जाते हैं


कभी जो हमसफर थे

अब अंजान लगते हैं

मोहब्बतों के वो

रिश्ते भी तो

बेजान लगते हैं


खुशी के दर पे

दस्तक दे रहे हैं

हम मसल साथ क्यों

कहीं ना चैन

पाए तो क्या करे


किसी से हमनवाई

का सिला

हमको ना मिल

पाये तो


हुए जो बदगुमा 

हम तो क्या करे


ये मुमकिन तो नहीं

जो दिल ने चाहा

था वो मिल जाए

कोई उम्मीद टूटे तो

क्या करे 


किसी का साथ पाना भी

कभी आसान नहीं होता

किसी के दूर जाने से

ये दिल विरान नहीं होता



वजह कुछ और भी

मिल जाती है

दुनिया में जीने की

किसी के आस पे

जीना भी तो आसान नहीं होता



नसीबों में ही न लिखा हो

तो वो कैसे मिल जाए

खुदा भी रूठ जाए तो करे



ये दिल जो रहा है तो

कही से सबर मिल जाए

हुए जो बदगुमा हम तो क्या करे



ये मुमकिन तो नहीं

जो दिल ने चाहा था

वो मिल जाए

कोई उम्मीद टूटे तो

क्या करे

See Also :