] Baarish Ki jaaye song lyrics hindi (B Praak) - Hindi Lyrical India -->

Baarish Ki jaaye song lyrics hindi (B Praak)


Baarish Ki jaaye song lyrics hindi (B Praak)


Baarish ki Jaaye song of Nawazuddin Siddiqui,Sunanda Sharma.This song sung by B Praak.





Song Name : Baarish ki Jaaye
Music : B Praak

Baarish Ki jaaye song lyrics hindi


ये सूरज से भी कह दो
के अपनी आग बुझा के करे
ये सूरज से भी कह दो
के अपनी आग बुझा के करे

अगर उससे बातें करनी है
तो फिर नज़र झुका के करे
तो फिर नज़र झुका के करे
तारे उसके हाथ में होने ही चाहिए

जुगनू उसके साथ में सोने ही चाहिए
ओ खुशबुओं से उसकी सिफारिश की जाए
ओ खुशबुओं से उसकी सिफारिश की जाए
सिफारिश की जाए

ऐ खुदा तू बोल दे तेरे बादलों को
ऐ खुदा तू बोल दे तेरे बादलों को
मेरा यार हंस रहा है बारिश की जाए
यार हंस रहा है बारिश की जाए

ये सूरज से भी कह दो
के अपनी आग बुझा के करे
अगर उससे बातें हैं करनी
तो नज़रें झुका के करे

हो ये सूरज से भी कह दो
के अपनी आग बुझा के करे
अगर उससे बातें करनी है
तो नज़रें झुका के करे

मोहब्बत जानी की पूरी ख्वाहिश की जाए
मोहब्बत जानी की पूरी ख्वाहिश की जाए
ख्वाहिश की जाए
ऐ खुदा तू बोल दे तेरे बादलों को

ऐ खुदा तू बोल दे तेरे बादलों को
मेरा यार हंस रहा है बारिश की जाए
यार हंस रहा है बारिश की जाए
हाय आशिक हो जाने में

कितना वक़्त लगता है
रब के घर में आने में
कितना वक़्त लगता है

देखा उसे तो ये मालूम हुआ
के जन्नत को पाने में
कितना वक़्त लगता है

ये ज़माना जाने ना क्या करा सकती है
ओ यार मेरे की नज़रें हैं
दरिया डूबा सकती है


उसका बस चले तो सारा दरिया पी जाए
उसका बस चले तो सारा दरिया पी जाए

ऐ खुदा ऐ खुदा

ऐ खुदा तू बोल दे तेरे बादलों को
मेरा यार हंस रहा है बारिश की जाए
यार हंस रहा है बारिश की जाए

ऐ खुदा तू बोल दे तेरे बादलों को
मेरा यार हंस रहा है बारिश की जाए
यार हंस रहा है बारिश की जाए
बारिश की जाए

ना दुनिया के लिए लिखते
ना मेरे लिए लिखते
ना दुनिया के लिए लिखते
ना मेरे लिए लिखते

हा हा हा

ग़ालिब जिंदा होते तो तेरे लिए लिखते
ग़ालिब जिंदा होते तो तेरे लिए लिखते
तेरे लिए लिखते
See Also :