] Dil Se Bandhi Ek Dor Jo Dil Tak Jati Ha Song Lyrics In Hindi - Hindi Lyrical India -->

Dil Se Bandhi Ek Dor Jo Dil Tak Jati Ha Song Lyrics In Hindi

 Dil Se Bandhi Ek Dor Jo Dil Tak Jati Ha Song Lyrics In Hindi


दिल से बंदी एक डोर जो दिल तक जाती है Song Lyrics

दिल से बंदी एक डोर
जो दिल तक जाती है
हाँ जाती है

प्यार के बंधन बांधे जाती है
प्यार के बंधन बांधे जाती है

अंगना में प्यार के गुलाल
जो खिल खिल जाते हैं
खिल जाते हैं
रिश्तों की बगिया महक जाती है
रिश्तों की बगिया महक जाती है

आँखों में सपना
सपने में अपना
एक नन्हा सा मेहमा है
रोशन होगा कब वो दीपक
सबके दिलों में अरमां है

सच होने वाला है एक सपना
चहकने वाला है घर अँगना

नन्ही सी कदमों की आहट आती है
नन्ही सी कदमों की आहट आती है

नए तराने बन जाते हैं 
जब दो दिल धड़कते हैं 
प्रीत जो मन को भाता है 
झूम के दिल तब गाता है 

जन्मों की प्रीत जुडी जाती है
जन्मों की प्रीत जुडी जाती है

प्रीत ये रस्में और ये रंगोली
साजन संग लगे प्यारी
साथ सजन का प्यार रहे तो
सारी ही दुनिया लगे न्यारी
तीज त्योहारो का ये मौसम
कितना सुहाना है हमदम

प्रेम की पूर्वा चली आती है
प्रेम की पूर्वा चली आती है

दिल से बंदी एक डोर
जो दिल तक जाती है
हाँ जाती है

प्यार के बंधन बांधे जाती है
प्यार के बंधन बांधे जाती है

अंगना में प्यार के गुलाल
जो खिल खिल जाते हैं
खिल जाते हैं
रिश्तों की बगिया महक जाती है
रिश्तों की बगिया महक जाती है

Other Lyrics :-  

See Also :