] Hum Apna Desh Bachayenge Song Lyrics - Hindi Lyrical India -->

Hum Apna Desh Bachayenge Song Lyrics

 हम अपना देश बचाएंगे- Hum Apna Desh Bachayenge Song Lyrics 



देश की सेवा कर ले देश की सेवा
देश की सेवा कर ले देश की सेवा
तेरा घर में रहना जरूरी है
थोड़ी रखनी सबसे दूरी है
मजदूरी बहुत जरूरी है पर कुछ दिन की मजबूरी है
मजदूरी बहुत जरूरी है पर कुछ दिन की मजबूरी है
मजदूरी बहुत जरूरी है पर कुछ दिन की मजबूरी है

चाहे भूख मरू या प्यास मरूं 
पर अपना देश बचा लूंगा
राणा प्रताप का वंशज हूं 
मैं घास फूस भी खा लूंगा

चाहे भूख मरू या प्यास मरूं 
पर अपना देश बचा लूंगा
राणा प्रताप का वंशज हूं 
मैं घास फूस भी खा लूंगा

वीरों सा त्याग भरा मुझमें भूखा सो कर दिखला दूंगा
बाबा साहेब की आन मुझे मैं देश का साथ निभाऊंगा
मैं शेर शिवाजी के जैसा कुछ भी कर के दिखला दूंगा
मैं अपना देश बचाऊंगा
मैं अपना देश बचाऊंगा
मैं अपना देश बचाऊंगा

हिंदू भी हम मुस्लिम भी हम
इस देश के सीख ईसाई हैं
संकट की घड़ी में साथ खड़े हम
राम लखन से भाई हैं

हिंदू भी हम मुस्लिम भी हम
इस देश के सीख ईसाई हैं
संकट की घड़ी में साथ खड़े हम
राम लखन से भाई हैं

कोरोना से लड़ कर के हम
सारे जहां को दिखला देंगे

हम अपना देश बचाएंगे
हम अपना देश बचाएंगे
भारत को भव्य बनायेंगे
हम अपना देश बचाएंगे
हम अपना देश बचाएंगे





See Also :