] Chale Aana Song Lyrics in Hindi - Armaan Malik - Hindi Lyrical India -->

Chale Aana Song Lyrics in Hindi - Armaan Malik

 Chale Aana Song Lyrics in Hindi - Armaan Malik


 Chale Aana Song Lyrics

जुदा हम हो गए माना
मगर ये जान लो जाना
जुदा हम हो गए माना
मगर ये जान लो जाना

कभी मैं याद आऊं तो
चले आना, चले आना
तुम्हें मैं भूल जाऊंगा
ये बातें दिल में ना लाना

कभी मैं याद आऊं तो
चले आना, चले आना

था कौन मेरा, एक तू ही था
सांसों से ज्यादा जो जरूरी था
तेरे लिए मैं कुछ नहीं लेकिन
मेरे लिए तू मेरा सब कुछ था

नहीं जाना बुला कर के
ये बातें तुम ही कहते हैं
राही खुशियां नहीं मेरी
के तुम भी वक्त जैसे

तुम्हारा था, रहेगा भी
करें क्या दिल है दीवाना

कभी मैं याद आऊं तो
चले आना, चले आना

मैंने तुम्हारी बात मानी है
मैंने मनया दिल को है कैसी
अब से रहो तुम खुश जहां भी हो
मेरा तुम्हारा था भी क्या वैसा

भले दूर रहे जितनी
निगाहों से निगाहों की
मगर ख्वाबों की दुनिया में
मिलूंगा तुमसे रोजना

यहां तक था सफर अपना
तुम्हें है लौट कर जाना
कभी मैं याद आऊं तो
चले आना, चले आना

न रा, न रा
चले आना, चले आना...

See Also :