] Dil Tod Ke Song Lyrics in Hindi - B praak - Hindi Lyrical India -->

Dil Tod Ke Song Lyrics in Hindi - B praak

 Dil Tod Ke Song Lyrics in Hindi - B Praak

 


Song Title Dil Tod Ke
Singer Rochak Kohli, B Praak
Music Rochak Kohli
Music Label T Series

Dil Tod Ke Song Lyrics in Hindi

Dil Tod Ke Song Lyrics

सवाल एक छोटा सा था जिसके पीछे
ये पूरी जिंदगी बरबाद कर ली
भूलूँ किस तरह वो दोनो आंखें
किताबो की तरह जो याद कर ली

हो तुम दे राही हो दिल में
किसी और को जगह..
लेकिन कोई ना चलेगा
तुमको मेरी तरह

क्या है कुसूर मेरा
जो दिल से उतर गया
मुडके भी ना देखा मुझे

तुम्हारे एक दफा

जैसी गई हो..
जैसे गई हो
जाता है क्या कोई
ऐसे छोड़ के

दिल तोड़ के
हो दिल तोड़ के
हस्ति हो मेरा
वफाये मेरी याद करोगी

ओ फेर लो मुझसे आज निगाहें
कादर मेरे बाद करोगी
ओ दिल तोड़ के
हो दिल तोड़ के

वो तुम ही तो थी
जो बार आके लगती थी गले मेरे
वो भी तुम ही थी
हर रोज साथ जिसके दिन रात ढले मेरे

कहा गई तुम ओहो..ऊ..

कहा गई तुम दर्द से
मेरा रिस्ता जोड़के

दिल तोड़ के
हो दिल तोड़ के
हस्ति हो मेरा
वफाये मेरी याद करोगी

ओ फेर लो मुझसे आज निगाहें
कादर मेरे बाद करोगी
ओ दिल तोड़ के
हो दिल तोड़ के

हो गलियां गलियां
लिए फिरा मैं टुकड़ा टुकड़ा दिल
काश किसी पूछे होता
कैसे उजड़ा दिल

हो गलियां गलियां
लिए फिरा मैं टुकड़ा टुकड़ा दिल
हो काश किसी पूछे होता
कैसे उजड़ा दिल

कैसे खरदी..ओह..ऊ..ओ..
कैसे भरदी नादियां नाले
आंखें निकोद के

दिल तोड़ के

हस्ति हो मेरा
वफाये मेरी याद करोगी

ओ फेर लो मुझसे आज निगाहें
कादर मेरे बाद करोगी
ओ दिल तोड़ के
हाय दिल तोड़ के

सिर्फ दिल टूटा है सांस नहीं
धड़कनो में रवानी अभी बाकी है
प्यार का किस्सा खत्म हो गया तो क्या
जिंदगी की कहानी अभी बाकी है

हाय दिल तोड़ के


 

See Also :