] Kya Loge Tum Song Lyrics In Hindi - B Praak - Hindi Lyrical India -->

Kya Loge Tum Song Lyrics In Hindi - B Praak

 Kya Loge Tum Song Lyrics In Hindi - B Praak


 
अरे दौलत या शोहरत दुआ लोगे तुम
या कोई महल नया लोगे तुम
अरे दौलत या शोहरत दुआ लोगे तुम
या कोई महल नया लोगे तुम

यार मेरे तू बता दे मुझे
ओ यार मेरे तू बता दे मुझे

ओ मेरी जिंदगी से जाने का क्या लोगे तुम
मेरी जिंदगी से जाने का क्या लोगे तुम
मेरी जिंदगी से जाने का क्या लोगे तुम

ये चाँद या तारे हवा लोगे तुम
या लिखने की मेरी कला लोगे तुम

यार मेरे तू बता दे मुझे
ओ यार मेरे तू बता दे मुझे
ओ मेरी जिंदगी से जाने का
क्या लोगे तुम
 
 अरे कुछ तो बोल मुँह तो खोल
प्यार भी ढूँढ के दे देंगे
अरे कुछ तो बोल मुँह तो खोल
प्यार भी ढूँढ के दे देंगे
और क्या कर दें तुझको हम नया
यार भी ढूँढ के दे देंगे
और क्या कर दें तुझको हम नया
यार भी ढूँढ के ..!

हो मुझको यूँ जल्दी भुला लोगे तुम
हो जब गैरो से नजरे मिला लोगे तुम
यार मेरे तू बता दे मुझे
ओ यार मेरे तू बता दे मुझे
ओ मेरी जिंदगी से जाने का
क्या लोगे तुम
 
लावारिस है प्यार तेरा घर बार कोई नहीं
तू दुश्मन है अब मेरा यार वार कोई नहीं

ओ सनकी है पागल है पागल बनाता है
जैसे मैंने छोड़ा मुझे आँखें यूँ दिखाता है

ओ पता नहीं क्या चाहता है मान थोड़ी दे देंगे
जान है तो क्या हुआ जान थोड़ी दे देंगे
हो मेरा भी जमीर है ऐसा थोड़ी होता है
जिंदगी में हर चीज पैसा थोड़ी होता है

ओ इश्क भी कोई चीज है खुदा ये गवाह है
ओ जा जानी तुझे मेरी ये बददुआ है
कि चाहोगे जिसको गँवा लोगे तुम
जो करते हो शायरी भुला लोगे तुम

यार मेरे तू बता दे मुझे
ओ यार मेरे तू बता दे मुझे
ओ मेरी जिंदगी से जाने का क्या लोगे तुम
मेरी जिंदगी से जाने का क्या लोगे तुम
मेरी जिंदगी से जाने का क्या लोगे तुम

हो मेरी जिंदगी से जाने का
क्या लोगे तुम ?
See Also :