] Main Agar Song Lyrics in Hindi - Hindi Lyrical India -->

Main Agar Song Lyrics in Hindi

 Main Agar Song Lyrics in Hindi


 

मैं अगर सितारों से चुरा के लौट रोशनी
हवाओं से चुरा के लाऊं रागिनी
न पूरी हो जाएगी उनसे मगर तेरी कामी

मैं अगर नज़रों से चुरा के लाऊँ रंगतें
मजारों से चुरा के लाऊं बरकतें
न पूरी हो जाएगी उनसे मगर तेरी कामी

ये दुनिया पराई है
बस एक अपना है तू
जो सच हो मेरा वो
सवेरे का सपना है तू

देखूंगा तेरा रास्ता
हो कुछ तुझे बस खुदा ना खस्ता

हो..

तेरे बिना उमर के सफर में
बड़ा ही तन्हा हूं मैं
रफ़्तार जो वक़्त की पकड़ ना सके
वो लम्हा हूं मैं

फागुन के माहीने तेरे बिना हैं फिके
जो तू नहीं तो सारे सावन मेरे सूखे

मैं अगर किताब से चुरा के लाओ क्यूदे
हिसाबों से चुरा के लाऊं फायदे
न पूरी हो जाएगी उनसे मगर तेरी कामी

मैं अगर सितारों से चुरा के लौट रोशनी
हवाओं से चुरा के लाऊं रागिनी
न पूरी हो जाएगी उनसे मगर तेरी कामी

ये दुनिया पराई है
बस एक अपना है तू
जो सच हो मेरा वो
सवेरे का सपना है तू

देखूंगा तेरा रास्ता
हो कुछ तुझे बस खुदा ना खस्ता
खुदा ना खस्ता…
खुदा ना खस्ता…
See Also :