Tinka Tinka Dil Mera Song Lyrics In Hindi
Tinka Tinka Dil Mera Song Lyrics In Hindi
तिनका तिनका दिल मेरा
तेरी लौ में जलता है
जाए तू चाहे कहीं
मेरे दिल में ढलता है
कतरा कतरा दिल मेरा
तेरे राह में बहता है
जाए तू चाहे कहीं
मेरे दिल में रहता है
ओ वो ओ..
तेरी इक्क इक्क करके यादें राती हैं
मेरी इक्क इक्क करके सांसें जाती हैं
ये मेरी आह जो कभी कहीं निकल जाए
मांगे बस इक्क झलक तेरी कहीं तू मिल जाए
टुकड़ा टुकड़ा दिल मेरा
तेरा रास्ता ताकता है
जाए तू चाहे कहीं
मेरे दिल में थमता है
ज़र्रा ज़र्रा ग़म मेरा
तेरे दिल में हँसता है
जाए तू चाहे कहीं
मेरे दिल में बस्ता है
ओ वो ओ..
एक टिप्पणी भेजें